मंदिर का इतिहास
वर्तमान में श्रीराम मंदिर, दीपलोक देहरादून, स्थित भूमि 14 फरवरी 1980 को झन्डा मौहल्ला निवासी श्री दीपचन्द जैन खजान्ची जी, द्वारा मन्दिर स्थापना और सामाजिक कार्यो हेतू दान मे दिया गया। भूमी पूजन के पश्चात् उनके पौत्र श्री विजय कुमार जैन जी पुत्र नरेन्द्र कुमार जैन द्वारा किया गया तत्पश्चात् उक्त भूमी को, श्री राम मंदिर समिति को सौंप दिया गया।
श्री राम मंदिर मे दर्शन हेतू आलोकिक और भव्य श्री राम दरबार, विघ्न्हर्ता श्री गणेश जी, सुसज्ति श्री शिव परिवार, करुणामय माँ शेरावाली, शंकटमोचक श्री हनुमान जी, मनमोहक श्री राधा कृष्ण जी, पाप नाशक श्री नरसिंह भगवान जी और नाथों के नाथ श्रीनाथ जी चार धामों मे से एक धाम के स्वामी श्री जगन्नाथ भगवान अपने भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा सहित अन्य देवी देवताओं की मूर्तिया विधिवत धार्मिक अनुष्ठान व प्राण
प्रतिष्ठा उपरान्त विराजमान की गई है। मूर्तिओं के दानदाताओं मे श्री सतीश चन्द गोयल परिवार, स्व० श्री आर० पी० सिंघल परिवार, स्व० श्री सुभाष आनन्द परिवार, श्रीमति द्रौपती देवी, श्री कमल जुनेजा परिवार, श्रीमति मोहिनी गांधी, श्री कालरा परिवार आदि का सहयोग प्रमुख है।